गाजीपुर
स्वयंसेवकों ने सेवा और श्रमदान के साथ चलाया जनजागरण अभियान
गाजीपुर। जिले के सादात स्थित कृष्ण सुदामा महाविद्यालय, मरदापुर में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को स्वयंसेवकों ने सेवा और श्रमदान के साथ जनजागरण अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी सुशीला यादव और डॉ. एकरामुल्लाह के निर्देशन में चयनित बस्ती मजुईं और सादात में छात्र-छात्राओं ने साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक किया।
महाविद्यालय प्रबंधक विजय कुमार यादव ने युवाओं को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डॉ. श्रीकांत यादव ने बताया कि स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने समसामयिक विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य किया।
इस अवसर पर शिक्षक शिवकुमार, हरिशंकर मिश्रा, ओमप्रकाश, रविन्द्र मौर्या, कैलाश यादव और रामकुंवर यादव ने रासेयो की महत्ता पर प्रकाश डाला। शिविर में ज्योति, सोनम, प्रीति, दिव्या, रानी, हंसा, खुशी, मनीषा, प्रियंका, रेनू समेत कई छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।