गाजीपुर
स्वपनिल सिंह का भारतीय ताइक्वांडो टीम में चयन, मलेशिया में दिखाएंगे दमखम

सैदपुर (गाजीपुर)। गौतम स्पोर्ट्स अकादमी, गैबिपुर के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी स्वपनिल सिंह का चयन एक बार फिर भारतीय ताइक्वांडो टीम में हुआ है। वह मलेशिया में 27 जुलाई से शुरू हो रही छठीं एशियन ताइक्वांडो कैडेट चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि स्वपनिल का इससे पूर्व इसी वर्ष मई में यूएई (फुजैरा) में आयोजित विश्व ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भी चयन हुआ था, जहाँ उन्होंने मेजबान यूएई और इराक के खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दी थी। हालांकि वे पदक से चूक गए थे, लेकिन उनके प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन और पिछली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार खेल के दम पर स्वपनिल को चंडीगढ़ स्थित इंडिया कैंप में दोबारा जगह मिली। वहां आयोजित चयन ट्रायल में 65 किग्रा भार वर्ग में देशभर के खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उनका चयन भारतीय टीम के लिए किया गया।
स्वपनिल, कैथवलिया (माहपुर) निवासी अभय सिंह टन्नी के पुत्र हैं। उन्होंने वर्ष 2020 में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी ज्वाइन की थी। कोच के अनुसार, मेहनत, अनुशासन और लगन से स्वपनिल ने कम समय में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम किए हैं और अकादमी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं।
गौतम सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा सिंह ने कहा, “स्वपनिल के नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई पदक दर्ज हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वे मलेशिया में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर हमारी संस्था, जिले और देश का नाम रोशन करेंगे।”