गाजीपुर
स्वतंत्रता दिवस पर निकली भव्य तिरंगा यात्रा

गाजीपुर (जयदेश)। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर सौहार्द एवं बंधुत्व मंच तथा ग्राम विकास समिति ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा नायकडीह बाजार से शुरू होकर रामपुरपतारी, बहलोलपुर, रामपुर, बड़ागांव, दुल्लहपुर होते हुए वीर अब्दुल हमीद पार्क, धामुपुर में संपन्न हुई।
लगभग 18 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में समाजसेवी, पत्रकार, युवा और आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए। अनुमानतः 150 से अधिक लोगों ने भागीदारी की। यात्रा के दौरान गांवों और बाजारों में रुककर स्वतंत्रता के मायनों और संविधान में निहित नागरिक कर्तव्यों को समझने और पालन करने की अपील की गई।
युवाओं ने पूरे जोश के साथ देशभक्ति के नारे लगाए। भारत माता की जय, वंदे मातरम्, इंकलाब जिंदाबाद, भारतीय संविधान जिंदाबाद, डॉ. भीमराव अंबेडकर अमर रहें, महात्मा गांधी अमर रहें जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। साथ ही संविधान की स्वतंत्रता को दर्शाने वाले नारे भी लगाए गए — स्वतंत्रता हमारा अधिकार है, संविधान से मिली आज़ादी इसका मान रखना है, नागरिक कर्तव्य निभाएँगे, राष्ट्र को आगे बढ़ाएँगे।
यात्रा मार्ग में जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई। बड़ागांव में इम्तियाज सिद्दीकी, अमारी में प्रदीप मद्धेशिया तथा वीर अब्दुल हमीद पार्क धामुपुर में जावेद आलम ने जलपान कराया।
समापन पर वीर अब्दुल हमीद पार्क में शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके बाद सभी ने सामूहिक रूप से संविधान की उद्देशिका की शपथ ली। तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस, शहीदों की वीरता और संविधान की महत्ता पर वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए।
आयोजन को सफल बनाने में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के प्रदीप मद्धेशिया, जावेद आलम, विश्वजीत कुमार, अंकित गुप्ता और विकास कुमार की भूमिका सराहनीय रही। अंत में अंकित गुप्ता ने सभी सहभागी और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।