वाराणसी
स्मार्ट सिटी द्वारा निजी एजेंसियों को दुकानों को एलॉटमेंट करने को लेकर स्वराज संस्था करेगा आंदोलन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| लहरतारा पुल कैंट स्टेशन के सामने स्मार्ट सिटी द्वारा निजी एजेंसियों को दुकानों को एलॉटमेंट करने का अधिकार दिए जाने के विरोध में स्वराज संस्था आंदोलन करेगा वाराणसी शुक्रवार स्वराज संस्था के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आज महमूरगंज में संपन्न हुई इस अवसर पर स्वराज संस्था के प्रबंधक सचिव विकास चंद्र तिवारी ने कहा है कि नगर निगम वाराणसी द्वारा लहरतारा पुल कैंट रेलवे स्टेशन तथा हुकूलगंज मार्ग पर छोटे-छोटे दुकानों को आवंटित करने का अधिकार स्मार्ट सिटी द्वारा निविदा के जरिए निजी एजेंसियों को दिए जाने पर स्वराज संस्था आपत्ति करता है| तिवारी ने कहा है कि नगर निगम द्वारा अलॉटमेंट का कार्य मानक के अनुरूप स्वयं करना चाहिए समय रहते नगर निगम ने अपना निर्णय नहीं बदला तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री विकास चंद्र तिवारी रुद्र कुमार अवस्थी राजलक्ष्मी तिवारी सत्यांशु जोशी राजेश श्रीवास्तव राजेश साहनी संतोष उपाध्याय मनोज प्रजापति राहुल शर्मा पंकज राजेंद्र शर्मा राजू राजू भारती बबलू यादव राजेश सोनी अजय गौड़ मुन्ना आदि लोग शामिल रहे बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष रुद्र कुमार अवस्थी ने किया|