वाराणसी
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़
वाराणसी। जिले के सारनाथ क्षेत्र के टड़िया चाकबीही स्थित एक अपार्टमेंट में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर संचालक और संचालिका सहित एक युवक और एक युवती को हिरासत में ले लिया। उनके पास से शक्तिवर्धक दवाएं एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया।
थानाध्यक्ष सारनाथ विवेक त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टड़िया चाकबीही के एस. आर्यन कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट के दूसरे तल पर स्पा सेंटर संचालित हो रहा है। इसके आड़ में वहां देह व्यापार चल रहा था।
सूचना के आधार पर एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल छापा मारा। इस दौरान मौके से संचालक, संचालिका, एक युवक और एक युवती को पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से शक्तिवर्धक दवाइयां और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
