वाराणसी
स्थायी लोक अदालत हेतु सृजित पेशकार का पद जिला न्यायालय/कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मियो से अधिकतम दो वर्ष के लिए भरा जायेगा
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद में गठित स्थायी लोक अदालत वाराणसी हेतु सृजित पेशकार के पद पर जिला न्यायालय/कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मियो से अधिकतम दो वर्ष के लिए अनुबन्ध के आधार पर नियुक्ति की जानी है।
उन्होंने जानकारी देते हुए जिला जज डा० अजय कृष्ण विश्वेश ने बताया कि उक्त पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारीगण से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है। नियुक्ति हेतु इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 18 जुलाई को सांय 05.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वाराणसी में प्रस्तुत कर सकते है। अभ्यर्थी की उम्र 18 जुलाई को 65 वर्ष से अधिक न हो। सेवानिवृत्त सम्बन्धित प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। पद का नियत मानदेय रू0 9000/- (रू0 नौ हजार मात्र) हैं। अधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय से किसी भी समय संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
Continue Reading