मिर्ज़ापुर
स्कॉलर प्लैनेट द्वारा आयोजित अडानी मॉडल स्कूल चैंपियनशिप का भव्य पुरस्कार समारोह

मिर्जापुर। स्कॉलर प्लैनेट द्वारा आयोजित अडानी मॉडल स्कूल चैंपियनशिप और अगस्त माह का पुरस्कार वितरण समारोह राजकीय इंटर कॉलेज नगर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों, शिक्षकों और छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान और प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, जिला परियोजना समन्वयक प्रवीण कुमार सिंह और अडानी फाउंडेशन की उषा मिश्रा ने शिरकत की और गुणवत्तापूर्ण तथा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कॉलर प्लैनेट ऐप की सराहना की।
वहीं स्कॉलर प्लैनेट टीम से प्रोग्राम प्रबंधक हिमांशु वैश्य, परियोजना प्रबंधक कार्तिकेय तोमर और फील्ड कोऑर्डिनेटर शिव कुमार वर्मा भी मौजूद रहे, जिन्होंने बताया कि स्कॉलर प्लैनेट का प्लेटफ़ॉर्म स्कूलों को डिजिटल शिक्षा अपनाने, शिक्षण विधियों में नवाचार करने, कक्षा के अनुभव को बेहतर बनाने और छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।
कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल तिलाओं, राजकीय हाई स्कूल लहंगपुर और राजकीय हाई स्कूल खोराडीह को चैंपियन विद्यालय घोषित किया गया, जबकि शिक्षकों में शहजाद अहमद, वंदना मौर्या और छाया पाण्डेय तथा छात्रों में समिता, खुशी और लक्ष्मी गिरी को चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम ने कहा कि स्कॉलर प्लैनेट जैसी पहलें शिक्षा जगत को नई दिशा प्रदान कर रही हैं और यह स्कूलों, शिक्षकों तथा छात्रों को उच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित करती हैं।