वाराणसी
स्कूटी से धक्का लगने के बाद विवाद, चार युवकों ने सराफा कारोबारी को पीटा
वाराणसी। कालभैरव मंदिर के पास स्कूटी से धक्का लगने के मामूली विवाद में चार युवकों ने सराफा कारोबारी को पीट दिया। कारोबारी के सिर में गंभीर चोट आई है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कालभैरव मंदिर के पीछे घासिटोला निवासी आशीष कुमार वर्मा (45) की मंदिर से महज सौ कदम की दूरी पर आभूषण की दुकान है। आशीष ने पुलिस को बताया कि वह पैदल अपनी दुकान की ओर जा रहे थे, तभी स्कूटी सवार एक युवक ने उन्हें धक्का मार दिया। युवक से धीरे चलने की बात कही तो वह विवाद करने लगा। कुछ ही देर में स्कूटी सवार के तीन अन्य साथी पहुंच गए और स्टील के डिब्बे से सिर पर वार कर दिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर उन्हें बचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
लोगों का कहना है कि कालभैरव मंदिर के आसपास दर्शनार्थियों की भारी भीड़ के कारण आए दिन छोटे-छोटे विवाद मारपीट में बदल जाते हैं। कुछ दिन पहले दर्शन की लाइन में लगने को लेकर एक पंडित के साथ भी मारपीट हुई थी। थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
