मिर्ज़ापुर
सोशल मीडिया पर वायरल शराब बिक्री मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
मिर्जापुर । थाना विन्ध्याचल पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 10 शीशी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू बरामद की गई।
थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के ग्राम नीबी गहरवार में पेट्रोल पंप के पास अवैध शराब की बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष विन्ध्याचल ने एक टीम गठित की।
9 दिसंबर को रात 9:29 बजे पुलिस टीम ने आरोपी धर्मेंद्र कुमार निषाद (निवासी नौगांव, थाना विन्ध्याचल) को प्लास्टिक की बोरी में शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना विन्ध्याचल में मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा संख्या 247/2024 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।