बलिया
सैयद जमालुद्दीन इनामी मालूमाती मुकाबले में दारुल उलूम की टीम रही अव्वल

सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के मोहल्ला बड्डा स्थित दरगाह हजरत सैयद शाहवली कादरी के प्रांगण में 25वां यौमे सादात एवं हजरत सैयद जमालुद्दीन अजमली इस्लामी मालूमाती इनामी मुकाबला धूमधाम से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन खानी और तिलावत-ए-कुरआन से हुई, जिसके बाद नातख़्वाहों ने सलातो सलाम का नजराना पेश किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी तथा विशिष्ट अतिथि शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, हैदर अली टाइगर और शफीक खान (रिटायर्ड क्षेत्राधिकारी) उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में जनपद और अन्य जनपदों से कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया। स्कोरिंग की जिम्मेदारी मास्टर नजरूल बारी और मास्टर इरशाद अहमद ने निभाई। निर्णायक की भूमिका अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. सैय्यद सेराजुद्दीन अजमली ने की।
सवाल-जवाब का सिलसिला पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की हयाते ज़िंदगी से जुड़ा रहा, जहां हर प्रश्न के लिए निश्चित समय और अंक निर्धारित किए गए थे।इस बार भी दारुल उलूम सरकारे आसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। लगातार कई वर्षों से यह संस्था इस प्रतियोगिता में बाज़ी मार रही है, जो इस बात का प्रमाण है कि यहां बच्चों की तालीम और तरबियत पर गहरा ध्यान दिया जा रहा है।
विजेता टीमों को शील्ड, नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली (मोतवल्ली दरगाह शाहवली कादरी) ने की और संचालन सैय्यद कमर हसन अजमली द्वारा किया गया। समापन पर डॉ. सैय्यद मिन्हाजुद्दीन अजमली ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार जताया।
आयोजन में हाफिज हमीदुल कदरी, सैय्यद जाफर अजमली, सैय्यद जिया अजमली, सैय्यद हादी अजमली, भीष्म यादव, महेबुल्ला, इरशाद अहमद, फैजी अंसारी, इरशाद अमजदी, कलामुद्दीन, सलमान अंसारी, बबलू, आबिद हुसैन, एकराम, नजीरुद्दीन खान, राजा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।