चन्दौली
सैयदराजा में दिनदहाड़े बाइक चोरी, मामला दर्ज

सैयदराजा (चंदौली)। नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार दोपहर को रेलवे पुलिस के समीप दो उचक्कों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के होश उड़ गए। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में बाइक की खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
मिली जानकारी के अनुसार, सुरेन्द्र कुमार केशरी, निवासी शेरवा, थाना जमालपुर, मिर्जापुर, अपनी हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल से नगर पंचायत के वार्ड नंबर-6, गांधी नगर स्थित अपने ससुराल आए थे। उन्होंने मकान के पास ही मोटरसाइकिल लॉक कर खड़ी की थी और घर के अंदर चले गए। इसी दौरान घात लगाए बैठे दो अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए बाइक चोरी कर ली।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित सुरेन्द्र कुमार केशरी ने सैयदराजा थाने में लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि नगर पंचायत क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर आक्रोश है। वहीं, चोरों को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम साबित हुई है।