Connect with us

चन्दौली

सैम हॉस्पिटल के डॉक्टर एस.जी. इमाम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Published

on

डॉक्टर एस.जी. इमाम के नेतृत्व में सैम हॉस्पिटल ने आयोजित किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

चंदौली। आजादी के अमृत काल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी प्रतिष्ठान व चिकित्सालयों में धूमधाम से मनाया गया। नगर पंचायत स्थित स्वर्गीय डॉक्टर बबुआ द्वारा स्थापित सैम हॉस्पिटल में प्रबंधक डॉक्टर एस.जी. इमाम ने झंडा रोहण कर तिरंगे को नमन किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्पताल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान सैकड़ों मरीजों ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। इसके अलावा, नि:संतान दंपतियों के लिए इंदिरा आईवीएफ के माध्यम से इलाज कराने पर 50,000 तक की छूट प्रदान की गई।

प्रबंधक डॉक्टर एस.जी. इमाम ने कहा कि आज हमें 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। स्वतंत्रता दिलाने में मां भारती के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की बदौलत हमें यह आज़ादी प्राप्त हुई है। हमारा तिरंगा आन, बान और शान का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि भारत देश में सभी समुदाय के लोग मिल-जुलकर एक-दूसरे के दुख-सुख में सहभागी बनते हैं। अनेकता में एकता हमारी पहचान है। इस पहचान को कायम रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को मिलकर प्रयास करना होगा।

Advertisement

इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अज्मे जहरा इंसाफ, रहमत, अजय, पंकज सहित अस्पताल का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page