गाजीपुर
सेवराई में अधूरा नाला हादसे को दे रहा दावत
गाजीपुर। सेवराई तहसील क्षेत्र में नेशनल हाईवे 124-सी पर अधूरे नाले की वजह से राहगीरों और वाहन चालकों की जान जोखिम में पड़ गई है। भदौरा ब्लॉक के पथरा गांव के पास इस नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।वर्ष 2018 में 228 करोड़ रुपए की लागत से 38.600 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण हुआ था, जिसमें दोनों ओर जल निकासी के लिए ढक्कन युक्त नाले प्रस्तावित थे। हालांकि, पथरा गांव के पश्चिमी छोर से प्राथमिक विद्यालय तक नाले अधूरे पड़े हैं, जिन पर अभी तक ढक्कन नहीं लगाए गए। इस लापरवाही के कारण बाइक सवार और पैदल चलने वाले लोग आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि अधूरे नाले के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे सड़क किनारे कीचड़ और गंदगी फैल रही है। अगर मानसून से पहले इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो हालात और भी खराब हो सकते हैं।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि नाले का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। यह हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण अत्यधिक व्यस्त रहता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर समय रहते इस समस्या का निपटारा नहीं हुआ, तो यह लापरवाही बड़े हादसों का कारण बन सकती है।