मिर्ज़ापुर
सेमफोर्ड स्कूल बसही में RSS विंध्याचल विभाग का शताब्दी वर्ष संकल्प

समरस और समर्थ हिंदू समाज निर्माण का लिया गया संकल्प
मीरजापुर। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विंध्याचल विभाग ने अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बड़ी बसही स्थित शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर हजारों स्वयंसेवक और नागरिक एकत्र हुए और विश्व शांति तथा समृद्धि के लिए समरस और संगठित हिंदू समाज के निर्माण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध और नागरिक कर्तव्यों जैसे पांच प्रमुख विषयों पर विशेष बल दिया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सह जिला कार्यवाह द्वारा प्रस्तावना प्रस्तुत करने से हुई। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर औपचारिक शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचारक अनिल जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू समाज की एकता ही भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए कपड़े के थैले उपयोग करने और प्लास्टिक मुक्त समाज की स्थापना की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और गली-गली पहुंचकर संघ साहित्य का वितरण करें और हिंदू सम्मेलनों के जरिए राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाएं।उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक गांव और नगर में शाखाओं को स्थापित और सुदृढ़ करना समय की मांग है। प्रतिदिन प्रातः चार बजे उठकर स्वयंसेवकों को शाखा में बुलाने और राष्ट्र के प्रति जागरूक करने पर बल दिया गया। समाज को तोड़ने वाली ताकतों से सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत विभाजन सनातन की एकता में सबसे बड़ी बाधा है। यदि इन विकृतियों का समाधान नहीं किया गया तो अखंड समाज का निर्माण कठिन होगा। सनातन का उत्थान ही भारत के उत्थान की आधारशिला है और इसी के माध्यम से राष्ट्र विश्व गुरु की दिशा में आगे बढ़ सकेगा।कार्यक्रम में क्षेत्र प्रचारक अनिल जी, प्रांत कार्यवाह अंगराज सिंह, जिला संघ चालक शरद चंद्र, विभाग संघचालक तिलकधारी, सह प्रांत प्रचारक सुनील, सह प्रांत कार्यवाह डॉ. राजबिहारी लाल, प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डॉ. कुलदीप, जिला कार्यवाह रविंद्र, सह जिला कार्यवाह नीरज, सह जिला संघ चालक कृष्ण कुमार, उप विभाग संघ चालक धर्मराज और विभाग प्रचारक कौशल किशोर सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।