वाराणसी
सृष्टि और वर्षा चुनी गईं छात्रा परिषद की सचिव
वाराणसी| श्री अग्रसेन कन्या पी जी कॉलेज, वाराणसी के दोनो परिसर में छात्रा परिषद का गठन हुआ,जिसमें सभी कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।सर्वसम्मति से छात्रा परिषद का चुनाव हुआ,जिसमें बुलानाला परिसर से सृष्टि चौरसिया, बी ए तृतीय वर्ष एव परमानंदपुर परिसर से कुमारी वर्षा सिंह सचिव चुनी गईं।अधिष्ठाता प्रशासन की देखरेख में संपूर्ण प्रक्रिया संपन्न हुई।प्राचार्य प्रो.मिथिलेश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और संस्था तथा शिक्षा हित में सदैव कार्य करते रहने का आह्वान किया।
Continue Reading