गोरखपुर
सीट पर बैठने के विवाद में पिटाई, पांच पर केस दर्ज
गोरखपुर। जिले के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरखी में बारात जाते समय गाड़ी की सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में गांव के एक युवक और उसके चचेरे भाई की उनके गांव के ही कुछ लोगो द्वारा लाठी डंडे से पिटाई की गई। जिसमे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरखी निवासी भीम राजभर ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि बीते 21 नवम्बर को गांव के ही एक बारात में गाड़ी की सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में कुछ युवकों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उनकी दाहिने आंख में चोट और सिर फट गया। वही चचेरे भाई बाबूलाल के दाहिना हाथ फैक्चर हो गया।
आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि अगर थाने में शिकायत किये तो जान से मार देंगे। पुलिस ने भीम राजभर की तहरीर पर शिवचन्द, बाल्मीकि, सत्या, अजय और रामकुमार राजभर निवासीगण भदरखी पर बीएनएस की धारा 190, 191 (2), 115 (2), 117 (2), 352, 351 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
