वाराणसी
सीएमओ ने मानसिक चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

मिली कई गड़बड़िया, व्यवस्था में सुधार की दी चेतावनी
वाराणसी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने गुरुवार को मानसिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्हें कई गड़बड़ियां मिली। व्यवस्था में सुधार करने की सीएमओ ने चेतावनी दी है।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी गुरूवार को सुबह लगभग नौ बजे मानसिक चिकित्सालय, पाण्डेयपुर पहुंचे और निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक डा० अमरेन्द्र सिंह भी थे। सबसे पहले उन्होंने ओ०पी०डी० का निरीक्षण किया। ओ०पी०डी० कक्ष से डा० अश्वनी अनुपस्थित थे जबकि उनके कक्ष के बाहर मरीजो की भीड़ थी। पर्ची काउण्टर के निरीक्षण में हेमन्त कुमार उपस्थित मिले परन्तु उनके द्वारा निर्धारित ड्रेसकोड में कार्य सम्पादित नहीं किया जा रहा था इसलिये उक्त दिवस का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध करने हेतु उन्होंने निर्देशित किया । निरीक्षण में पैथालॉजी कक्ष खुला था परन्तु श्री अशोक कुमार एल०ए० अनुपस्थित पाये गये एल०ए० के अनुपस्थित रहने के कारण पैथालॉजी में हो रही जाँचो के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स अनुपस्थित पायी गयी तथा वार्ड में चारो तरफ गंदगी फैली थी और बेड पर चादर नहीं बिछाई गयी थी तथा सभी मरीजो के बाल एवं नाखून बढ़े हुए थे तथा उनके पहनावे से स्पष्ट हो रहा था कि इनके बस्त्र भी काफी दिनो से बदले नहीं गये हैं। इसी तरह की स्थिति पुरुष वार्ड में भी पायी गयी। सीएमओ ने कहा कि पूर्व के निरीक्षणों में भी निर्देशित किया गया था कि आई०पी०डी० में भर्ती समस्त मरीजो की व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। पूर्व में मानसिक चिकित्सालय के संदर्भ में पूर्व जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय में भर्ती कुछ मरीजो की मृत्यु के कारणों के जाँच के दौरान भी चिकित्सालय प्रबंधन को इस संदर्भ में कड़े निर्देश जारी किये गये थे इसके बावजूद भी कार्यप्रणाली में कोई सुधार न होना काफी चिन्तनीय हैं। भ्रमण के दौरान भर्ती मरीजो से भी चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में वार्ता करने पर चिकित्सालय प्रबन्धन की कमी पायी गयी, चिकित्सालय के भोजनालय के निरीक्षण के दौरान भोजन बन रहा था वहाँ पर बन रहे भोजन का अवलोकन किया गया जो संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित चिकित्सक एवं अन्य कर्मी निर्धारित ड्रेसकोड में नहीं थे। सीएमओं ने चिकित्सा अधीक्षक के साथ चिकित्सालय के अन्य सभी वार्डो का निरीक्षण किया और भर्ती रोगियों के बारे में अधीक्षक से जानकारी ली और उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए कहा । सीएमओ ने निर्देश दिया कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी के समयानुसार निर्धारित ड्रेस कोड में अपने कक्ष में बैठ कर कार्य सम्पादित करे। चिकित्सालय में समस्त कर्मियों की उपस्थिति समयानुसार सुनिश्चित हो। चिकित्सालय में सभी ड्यूटियां ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सम्पादित की जाय तथा उनका डिस्प्ले भी किया जाय। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिजनो के लिए शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
साथ ही उन्होंने मानसिक चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि अनुपस्थित चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों से संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त करने के उपरान्त वेतन आहरित किया जाय।