गाजीपुर
सीएमओ कार्यालय में वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

गाजीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में विविध प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पीपल, पाकड़ और अमरूद समेत कई उपयोगी पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामकुमार ने कहा कि केवल एक दिन नहीं, बल्कि प्रत्येक दिवस को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारी जीवन-रेखा है, जिसे बचाने और संवारने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में ग्रीनमैन डॉ. अरविंद कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह विषय सिर्फ सरकारी मिशनों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहबाज ने सुझाव दिया कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए, तो साल भर में लगभग एक करोड़ 40 लाख पौधे लगाए जा सकते हैं, जिससे धरती स्वतः ही हरी-भरी हो जाएगी। उन्होंने प्लास्टिक के कम-से-कम उपयोग की भी अपील की।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय सिंह, डॉ. प्रभात, डॉ. आशीष, राधेश्याम, संतोष सिंह, अजहर सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया।