गाजीपुर
सीआरपीएफ जवान की बहलोलपुर चौकी इंचार्ज ने बचाई जान
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ी घटना टलते-टलते बच गई, जब पारिवारिक विवाद से परेशान एक सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या का प्रयास किया। ग्राम धर्मागतपुर निवासी हीरालाल यादव, पुत्र रामकेर यादव, जो इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे, मानसिक तनाव में आकर शाम नायकडीह स्थित रेलवे लाइन पर आत्महत्या करने पहुंचे। वह ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर बैठ गए थे।
इसी बीच स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर बहलोलपुर चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव अपनी पुलिस टीम—कॉन्स्टेबल राजवीर रंजन व अखिलेश कुमार के साथ तत्काल मौके पर पहुँच गए। स्थिति अत्यंत संवेदनशील होने के बावजूद पुलिस टीम ने धैर्य दिखाते हुए जवान को बातचीत में उलझाया और उसे समझाने का प्रयास किया। लगभग आधे घंटे की समझाइश के बाद जवान भावुक होकर ट्रैक से हट गया।
चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव ने बताया कि जवान मानसिक रूप से अत्यधिक परेशान था और पारिवारिक विवाद उसकी परेशानी का मुख्य कारण था। पुलिस टीम ने उसे सुरक्षा में लिया तथा उसे आत्महत्या जैसे कदम से होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में समझाया। जवान धीरे-धीरे शांत हुआ और आत्महत्या का विचार त्याग दिया।
इसके बाद पुलिस टीम ने उसके परिवारजनों को तत्काल मौके पर बुलाया और उसे उनकी मौजूदगी में सकुशल सुपुर्द कर दिया। साथ ही परिवार को यह भी सलाह दी गई कि वे जवान को भावनात्मक सहयोग दें और उसकी मानसिक स्थिति सुधरने तक उसे अकेला न छोड़ें।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। यदि समय पर पुलिस न पहुँचती, तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पुलिस विभाग ने भी यह स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की पारिवारिक या व्यक्तिगत समस्या होने पर लोग अवसाद में न जाएँ, बल्कि अपने नजदीकी थाने, प्रशासन या हेल्पलाइन से तुरंत संपर्क करें। समय रहते मिली सहायता अक्सर जीवन बचा सकती है।
