अपराध
सिन्धोरा पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त सूरज सिंह को किया गिरफ्तार
वाराणसी| अपराधियों पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र, संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ओदार बाजार के आगे नवनिर्मित पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त सूरज सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम छताँव थाना सिन्धोरा वाराणसी, उम्र 22 वर्ष को पकड़कर पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोटर साइकिल मैने बहुत पहले चोरी किया था जिसको मैं बेचने के लिये ले जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । अभियुक्त के निशा देही पर एक और चोरी की एक अदद हीरो स्प्लेण्डर ग्राम छताँव से बरामद किया गया । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिन्धोरा पुलिस द्वारा धारा 411/420/467/468 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, उ0नि0 इन्दुकान्त पाण्डेय, का0 कुन्दन यादव, का0 सत्यम यादव, का0 आनन्द सिंह, का0 विनीत सिंह, थाना सिंधोरा वाराणसी ग्रामीण है।