Connect with us

खेल

सिडनी टेस्ट रोमांचक दौर में

Published

on

ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रन पर समेटने के बाद भारत ने भी 141 रनों पर खो दिये छह विकेट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर 145 रनों की बढ़त बना ली है। वॉशिंगटन सुंदर (6*) और रवींद्र जडेजा (8*) क्रीज पर मौजूद हैं।

दूसरे दिन बल्लेबाजों के लिए पिच बेहद कठिन साबित हुई। कुल 15 विकेट गिरे, जिसमें भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाए। ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने 1-1 विकेट लिया।

इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रन पर समेट दिया। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी को 2-2 सफलताएं मिलीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए, वहीं स्टीव स्मिथ ने 33 रनों का योगदान दिया। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे।

Advertisement

पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम फिलहाल 1-2 से पीछे है। अगर भारत इस टेस्ट को जीतने में नाकाम रहता है, तो वह सीरीज हार जाएगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज (2018-19 और 2020-21) जीती थीं, लेकिन इस बार चुनौती मुश्किल नजर आ रही है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 16 टेस्ट सीरीज हो चुकी हैं। इनमें भारत ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 5 सीरीज जीती हैं, जबकि 1 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है।


Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa