Connect with us

वाराणसी

सिगरा स्टेडियम में जल्द ही खेलों का संचालन होगा शुरू

Published

on

वाराणसी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के संचालन को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और उत्तर प्रदेश खेल विभाग के बीच एक एमओयू जल्द ही साइन होने वाला है। साई ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार करके खेल विभाग को भेज दिया है।

इस समझौते के तहत तैराकी, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और आउटडोर खेलों का संचालन जिला खेल और विकास प्रोत्साहन समिति करेगी और इसके लिए खेल विभाग समिति को हर साल ढाई करोड़ रुपये प्रदान करेगा।

वहीं एनसीओई और हॉस्टल के संचालन की जिम्मेदारी साई की होगी।स्टेडियम का निर्माण 66,782 स्कवेयर मीटर क्षेत्रफल में किया गया है जिसकी लागत 320 करोड़ रुपये आई थी।

यह परियोजना दो चरणों में पूरी की गई है और यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्टेडियम की नवनिर्मित सुविधाओं का उद्घाटन किया था। 2022 में इसकी मरम्मत का कार्य शुरू हुआ था और मार्च 2023 में पहले चरण का उद्घाटन हुआ था।

हालांकि उद्घाटन के बाद भी स्टेडियम एक साल तक बंद रहा था। अब अक्टूबर 2024 में पीएम मोदी ने दूसरे और तीसरे चरण का उद्घाटन किया। इन दोनों चरणों में 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

Advertisement

स्मार्ट सिटी के तहत इसका निर्माण हुआ है, जिसमें एथलेटिक ट्रैक और अन्य उपकरण इंस्टॉल किए गए हैं।सिगरा स्टेडियम में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) द्वारा कुश्ती, निशानेबाजी, मुक्केबाजी और तलवारबाजी जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके अलावा, स्टेडियम के आउटडोर में क्रिकेट पिच, फुटबॉल मैदान, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस और बैडमिंटन कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, एक टहलने का ट्रैक भी बनाया गया है। दिसंबर से मॉर्निंग वॉकर्स और खिलाड़ियों के लिए कार्ड बनाए जाएंगे, और फरवरी या मार्च में खेलों का कैलेंडर जारी किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page