Connect with us

अपराध

सिगरा पुलिस द्वारा ऑनलाईन मोबाइल Whatsapp के माध्यम से सट्टा लगाकर कर जुँआ खेलने वाले चार अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0298/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त विजय यादव पुत्र स्व0 मदन लाल यादव नि0 म0न0 D 54/62 यदुमंडी थाना लक्सा वाराणसी उम्र करीब 39 वर्ष, लक्ष्मी नारायण यादव उर्फ सोनू पुत्र रमेश चन्द्र यादव नि0 म0न0 C 13/244 लहंगपुरा औरंगाबाद थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष, मोहित गुप्ता पुत्र स्व0 महेश गुप्ता निवासी म0न0 D 56/21E जद्दू मंडी थाना लक्सा वाराणसी A/P श्री दिगम्बर पाण्डेय के मकान रतनपुर पड़ाव थाना रामनगर वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष, जगजीत सिंह पुत्र कुलवन्त सिंह निवासी बन्दावन धाम अपार्टमेन्ट प्लैट न0 103A1 निकट गलैसी अस्पताल थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 40 वर्ष को कैन्ट स्टेशन के बगल माल गोदाम रोड सेल्टर होम के पास थाना सिगरा जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page