Connect with us

Uncategorized

सावन में काशी आने वाले शिव भक्तों की सुविधा का खास ख्याल रखेगा परिवहन निगम : वी.के.श्रीवास्तव

Published

on

वाराणसी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सावन के मौके पर शिव की नगरी काशी में आने वाले शिवभक्तों को सुगम, सुरक्षित और शिवमय यात्रा करवाने की तैयारी में है। वाराणसी के कैंट क्षेत्र में स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय बस स्टेशन पर सावन महीने के लिए बसों को रिजर्व कर दिया गया है। वहीं बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य की सही जानकारी के साथ अनाउंसमेंट के लिए लगे स्पीकर से भगवान शिव के भजन सुनाई देगा।    

सावन की तैयारियों को लेकर वाराणसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वी.के.श्रीवास्तव ने बताया कि काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले शिवभक्त और कावड़ियों को सुगम यात्रा करवाए जाने की तैयारी है। श्रद्धालुओं के बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी सुरक्षा का भी ध्यान को रखते हुए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के अलावा वालेंटियरों की संख्या में इजाफा कर किया जाएगा। सावन में श्रद्धालुओं को वालेंटियर बसों की सही जानकारी के साथ श्रद्धालुओं के लिए किए गए व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

उन्होंने कहा कि, मौजूदा समय में वाराणसी से प्रयागराज मार्ग पर 150 बसों का संचालन करवाया जा रहा है। सावन में यात्रियों की संख्या में इज़ाफा हो जाता है। ऐसे में पहले से ही करीब दो दर्जन बस को रिजर्व करके रखा गया है। अनुमान भक्तों की संख्या में रविवार और सोमवार को इज़ाफा देखने को मिलता है, ऐसे में जैसे ही रिजर्व बसों को आवश्कता जिस मार्ग पर होगी उन्हे संचालित करवाया जाएगा।  

बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को शिवभक्ति के रंग में रंगने को लेकर क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ने बताया कि, काशी नगरी में परिवहन निगम ने पूर्व में बस स्टेशन पर एनाउंसमेंट सिस्टम से ॐ नमः शिवाय मंत्र सुनाया जाता है। इस बार सावन शुरू होते ही ॐ नमः शिवाय के मंत्र के साथ शिव भक्ति के गीतों को संचालित करवाया जाएगा, जिससे स्टेशन परिसर में भक्तिमय माहौल रहेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa