वाराणसी
सावन माह में भक्तों ने तिरंगा ध्वजा कावड़ यात्रा निकाली
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
लोगों के आकर्षण का केंद्र बना ध्वज यात्रा
वाराणसी।।कावड़ यात्रा प्रत्येक वर्ष सावन माह में ही निकाली जाती है। सनातनी लोगों के लिए कावड़ यात्रा भगवान शिव के लिए आस्था का प्रतीक है,कांवड़ लेकर चलने वाले भक्तों को मुख्यतः बम या कावड़िया के नाम से पुकारा जाता है। शिव आस्था में उफनते सावन में सभी शिवालय शिव भक्ति में बम-बम है। आज काशी बोल बम के नारों से गूंज उठी, चारों तरफ भक्त महादेव का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी क्रम में शिवपुर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों द्वारा भव्य तिरंगा ध्वजा कावर पदयात्रा निकाली गई,जो शहर के विभिन्न जगहों से होते हुए गंगा जी दशाश्वमेध पहुंची और लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। कावड़िए भगवा वस्त्र पहनकर बोल बम के नारो के साथ नाचते गाते हुए गंगा जी से जल लेकर त्रिलोचन महादेव शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए अग्रसर हुए।