वाराणसी
सावन के चौथे सोमवार को ‘काशी विश्वनाथ’ कॉरिडोर में सिर्फ इस द्वार से मिलेगा प्रवेश
तीन द्वारों से नहीं मिलेगा प्रवेश – मंदिर प्रशासन
महादेव की नगरी काशी में देश-विदेश से काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सावन के चौथे सोमवार पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए सिल्को खोया गली, ललिता घाट और सरस्वती द्वार से काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। गोदौलिया क्रासिंग गेट नं० 4 एवं नंदू फेरिया गेट 4B पर पहले जैसी ही व्यवस्था होगी। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीन द्वार से प्रवेश बंद हो जाने से शेष दो द्वारों पर लोड बढ़ने की संभावना है। ऐसे में भक्तों की लाइन भी लंबी होगी। मंदिर प्रशासन ने गोदौलिया-मैदागिन के ओर से आने वाले आम जनता से अपील किया है कि दर्शन के लिए लाइन जहां से दिखे, वहीं से लग जाएं। इसके साथ ही भीड़ ज्यादा होने पर स्वास्थ्य भी ख़राब होने की आशंका है। ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए दर्शन-पूजन करें।
सावन के चौथे सोमवार को सभी तरह के वीआईपी पास निरस्त रहेंगे और व्यक्ति विशेष को प्रोटोकॉल का लाभ नहीं दिया जाएगा। सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए सभी को लाइन में लगकर ही दर्शन-पूजन करना अनिवार्य है।