Connect with us

राज्य-राजधानी

साबरमती-आगरा एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर, कई हुए घायल

Published

on

राजस्थान के अजमेर में एक साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर की वजह से साबरमती आगरा कैंट सुपर फास्ट एक्सप्रेस के इंजन समेत चार कोच पटरी से उतर गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं। यह हादसा रविवार देर रात करीब 1 बजे हुआ। रात करीब 3 बजे ट्रेन के सुरक्षित डिब्बों को अजमेर जंक्शन की ओर रवाना किया गया। वहीं, क्षतिग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटाया गया।

वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ 18 मार्च की मध्यरात्रि 01.04 बजे अजमेर के पास मदार में होम सिग्नल के पास गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट के टक्कर होने की वजह से इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए हैं।’

रेलवे ने आगे बताया कि, ‘इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। रेलवे द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्घटना स्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए हैं तथा दुर्घटना राहत गाड़ी मदार पहुंच गई है तथा ट्रैक रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। इस गाड़ी के रियर पोर्शन (पीछे के भाग) को अजमेर ले जाया रहा है। रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है एवं हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किए गए हैं।’

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa