वाराणसी
साईकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आशा ट्रस्ट ने 51 लड़कियों को साइकिल बांटे
मिर्जामुराद (वाराणसी)। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आशा ट्रस्ट और लोक समिति ने एसोसिएशन ऑफ इंडिया डेवलपमेंट (AID) के सहयोग से 51 मेधावी छात्राओं को साइकिलें वितरित की। यह वितरण लोक समिति आश्रम पर आयोजित किया गया था और साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी । ऐसा लग रहा था कि उन्हें अब वह साधन मिल गया है जो उन्हें अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद करेगा।
इनमें से कई छात्राओं के स्कूल या कॉलेज की दूरी 5 से 10 किलोमीटर तक है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने के कारण ये छात्राएँ अधिकतर पैदल ही स्कूल जाती थीं, क्योंकि ऑटो का किराया देना संभव नहीं था। कई बार देर से पहुँचने पर उन्हें डांट या सजा का भी सामना करना पड़ता था।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने इस अवसर पर कहा कि संस्था ने कमजोर और दलित समुदाय से जुड़ी 51 छात्राओं को साइकिलें प्रदान करके उनके लिए शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग सुगम बनाने का प्रयास किया है।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभ पाण्डेय ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समाज में बालिकाओं को शिक्षा के माध्यम से समान अवसर और सम्मान दिलाना है, साथ ही उनके साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में जागरूकता लाना है। मुख्य अतिथि अजय राय और विशिष्ट अतिथि विधायक नील रतन पटेल की पुत्री अदिति सिंह ने छात्राओं को बालिका दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय राय ने कहा कि साईकिल उनके आत्मनिर्भर होने के लिए शिक्षित होने और जानकार होने की पहली शर्त को पूरा करने बहुत बड़ा मददगार बनेगा ।
इस मौके पर अजय राय, अदिति सिंह, वल्लभ पाण्डेय, राम जनम, राजेंद्र चौधरी, राजकुमार गुप्ता, मनीष, राजेश्वर पटेल, पूनम सिंह, सोनी, अनीता, आशा, रामबचन, ग्रामप्रधान मुकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह, श्यामसुंदर मास्टर, सुनील, जितेंद्र, सर्व सेवा संघ अध्यक्ष रामधीरज भाई, शिवकुमार मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन लोक समिति संयोजक नंदलाल मास्टर, अध्यक्षता रंजू सिंह व धन्यवाद ज्ञापन पंचमुखी ने किया।