Connect with us

मिर्ज़ापुर

साइबर जागरूकता दिवस पर कार्यशाला आयोजित

Published

on

मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सोमेन बर्मा’ के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा “साइबर जागरूकता दिवस” के अवसर पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 15 दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य साइबर अपराध की रोकथाम और नागरिकों को इससे बचाव के उपायों की जानकारी देना था।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर एवं साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के अधिकारियों ने साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों जैसे- सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स से जुड़ा फर्जीवाड़ा, ऑनलाइन शॉपिंग में धोखाधड़ी, टेलीग्राम के माध्यम से ठगी, UPI और इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े अपराधों पर विस्तार से जानकारी दी।

साथ ही डिजिटल गिरफ्तारी जैसे नए साइबर अपराधों के बारे में भी अवगत कराया गया। वक्ताओं ने बताया कि यदि किसी के साथ साइबर अपराध घटित होता है तो राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके या www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

कार्यक्रम के अंत में “क्या करें और क्या न करें” से संबंधित दिशानिर्देशों का पंपलेट भी वितरित किया गया।इस जागरूकता कार्यशाला के सफल आयोजन में साइबर टीम के प्र0नि0 रामअधार यादव, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, निरीक्षक शशि तिवारी, उ0नि0 अरविन्द यादव, का0 प्रभाकर कुमार, हे0का0 संतोष कुमार एवं म0का0 निरज अम्बेडकर की सक्रिय भागीदारी रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page