वाराणसी
साइकिल सवार अधेड़ की ट्रक से कुचलकर मौत
वाराणसी। सोमवार की देर शाम रामनगर के लंका मैदान पर एक दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार अधेड़ व्यक्ति की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जब 55 वर्षीय व्यक्ति साइकिल से रामनगर की ओर आ रहा था।
जैसे ही वह लंका मैदान के पास स्थित कुएं के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण वह सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। गंभीर रूप से कुचलने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को पंचवटी के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक की पहचान की कोशिश की, लेकिन उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक मजदूर था और काम खत्म कर घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
