Connect with us

पूर्वांचल

साइकिल चलाकर स्वस्थता, स्वच्छ वातावरण का भरा दंभ

Published

on

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद

भदोही। प्रत्येक रविवार को जिले में भ्रमण करने वाली साइकिल यात्रा को समाजसेवी अब्दुल गफ्फार अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आरंभ हुई यात्रा साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के साथ सैकड़ों लोगों ने फुलबाग, सोनखरी, घुरीपुर, थानीपुर, इब्राहीमपुर, सिंहपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर होते हुए जिला कारागार ज्ञानपुर पहुंचे। जहां जेल अधीक्षक सूबेदार यादव ने सभी यात्रियों का स्वागत कर परिसर में पौधारोपण कराया।         

जेलर ने कहा कि क्लब की यह पहल हर वर्ग को स्वस्थ रखने में सफल होगी और सुबह के समय हो रही मेहनत स्वस्थता और शुद्ध वातावरण का अहसास कराता रहेगा। जरूरत यह है कि जितनी मेहनत स्वस्थ रहने के लिए होगी उससे कहीं अधिक वातावरण को प्रभावित करने वाले कारकों को जागरूक करने में हो तभी स्वस्थता व पर्यावरणीय पहल साकार होती नजर आएगी। पुनःजेलर ने यात्रा के रवाना करने पर राजा बाजारए, राजा पार्कए, मुखर्जी पार्कए, कुंवरगंजए, पुरानी बाजारए, प्रोफेसर कॉलोनी होते यात्री गोपीगंज पहुंचे।      

यात्रा में अनुपम ओझा, जशवंत सिंह, मान सिंह, संजय उपाध्याय, अकरम अली, संजय उमर, राजीव जायसवाल, अबरार हाश्मी आदि रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa