गाजीपुर
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति के साथ एनएसएस शिविर का समापन
गाजीपुर। जिले के मरदह स्थित संत लखन दास नागा बाबा पचोत्तर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक जितेंद्र नाथ पांडेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद मां सरस्वती वंदना और एनएसएस गान की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता, मतदान जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बाल विवाह उन्मूलन और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे ज्वलंत विषयों पर रैलियां, नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया। इसके अलावा, सार्वजनिक जलाशयों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।
समापन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। एनएसएस की छात्राओं ने नारी शक्ति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।
मुख्य अतिथियों ने एनएसएस के महत्व और समाज में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आनंद प्रकाश द्विवेदी और स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पांडेय ने किया, जबकि समापन समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।