चन्दौली
सहदेव प्राथमिक विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चंदौली। जिले के मुगलसराय के नियमताबाद ब्लॉक के भिसौड़ी गांव में सहदेव प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस विद्यालय में ध्वजारोहण भिसौड़ी गांव के प्रधान महेंद्र यादव ने किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने खड़े होकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
इनके साथ विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व ग्राम प्रधान विवेक शंकर यादव उर्फ़ लालबाबू भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक लालबाबू ने कहा कि आज हम सब यहां अपने प्यारे देश भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह सिर्फ 1 तारीख नहीं बल्कि पूरी आजादी का पर्व है, जो हमें याद दिलाता है कि हमारे देश को आजाद करने के लिए कितनी कुर्बानियां दी गई। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेज़ी हुकूमत से आजाद हुआ। यह आज़ादी हमें ऐसे ही नहीं मिली; इसे पाने के लिए लाखों वीरों ने अपने खून, पसीने और जान की कुर्बानी दी। महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफ़ाक उल्ला खान जैसे अनगिनत महान वीरों ने अपना सब कुछ देश के लिए न्योछावर कर दिया।
आजादी का मतलब सिर्फ खुली हवा में सांस लेना नहीं बल्कि अपने देश की तरक्की, अमन और भाईचारे की राह पर चलना है। बच्चों का फ़र्ज़ है कि हम मेहनत से पढ़ाई करें, शिक्षकों का सम्मान करें और अच्छे नागरिक बनें। हमें मिलकर अपने भारत को शिक्षा, विज्ञान, खेल और संस्कार में सबसे आगे बढ़ाना है। अगर बदलना है देश का कल, तो आज से ही संकल्प लेना होगा। देश की एकता, अखंडता और तरक्की में अपना योगदान हम सभी मिलकर देंगे। हम नफ़रत नहीं, मोहब्बत बाटेंगे और भारत को एक महान देश बनाएंगे।
प्रबंधक के संबोधन के बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा कुछ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव एवं कर्मचारी मदन यादव, अवध यादव, पवन पाल, पूजा पटेल, प्रतिमा, नेहा, सुनील सोनकर, आर्मी के रिटायर्ड शंकरपाल, बेचन यादव के साथ तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को अल्पाहार देकर विदा किया गया।