मुम्बई
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

इस बार गाने को लेकर मिली धमकी, लॉरेंस गैंग का नाम जुड़ा
मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है और इस बार धमकी एक गाने को लेकर दी गई है। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में गुरुवार रात एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम जोड़ा गया है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया और लिखा, “राइटर अब गाने नहीं लिख पाएगा, एक महीने के भीतर एक्शन लिया जाएगा। अगर सलमान में दम है तो वह खुद को बचा ले।”
यह धमकी सलमान को पिछले 15 दिनों में चौथी बार मिली है। इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। जिनमें उनके और बिश्नोई समाज से जुड़े विवादों का भी जिक्र था।
पिछले कुछ हफ्तों में मिली धमकियाँ:

7 नवंबर : गाने में सलमान और लॉरेंस का नाम जोड़कर धमकी दी गई।
4 नवंबर : सलमान को काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज के मंदिर जाकर माफी मांगने या 5 करोड़ रुपए देने की धमकी दी गई। इस मामले में कर्नाटक से विक्रम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
30 अक्टूबर : सलमान को 2 करोड़ रुपए देने की धमकी दी गई, न देने पर उन्हें मारने की बात कही गई। इस मामले में आजम मोहम्मद मुस्तफा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
25 अक्टूबर : NCP नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को भी धमकी दी गई, जिसमें 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में 20 वर्षीय मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार किया गया था।
सलमान की सुरक्षा में इजाफा:

हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सलमान को Y प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। वे इस समय अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं, जहां होटल ताज फलकनुमा पैलेस में उनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में पहले भी गोलियां चल चुकी हैं, और उनकी सुरक्षा बढ़ाने के बाद भी ये धमकियाँ लगातार आ रही हैं।
मुंबई पुलिस ने सभी धमकियों की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है। सलमान खान की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की ओर से हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।