मुम्बई
सलमान के साथ काम करने पर जान से मारने की धमकी, कपिल शर्मा सहित बॉलीवुड को चेतावनी

मुंबई। कनाडा के सरे शहर में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग और धमकियों ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है। लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर के नाम से सामने आए वायरल ऑडियो में कपिल शर्मा और पूरी फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी दी गई है कि, जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे जान से मार दिया जाएगा और मुंबई का माहौल बिगाड़ दिया जाएगा। इस धमकी का कारण कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2’ के पहले एपिसोड में सलमान खान को बुलाना बताया गया है।
बता दें कि, 10 जुलाई 2025 को पहली फायरिंग की घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के इस सरे शहर में कपिल के कैफे के बाहर एक कार में बैठे हमलावर ने लगातार फायरिंग की। इसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी, जो NIA की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा बताया जाता है। हालांकि बाद में BKI ने इस हमले से अपना कोई संबंध होने से इनकार किया।
कपिल शर्मा के कैफे पर 7 अगस्त को दोबारा फायरिंग हुई
7 अगस्त 2025 को दूसरी बार फायरिंग हुई। इस बार कैफे की खिड़कियों में छह गोली के निशान मिले और शीशा टूटा था। घटना के वक्त कैफे बंद था। एक वीडियो में एक हमलावर कार के अंदर बैठकर फायरिंग कर रहा था, जबकि दूसरा बाहर निकलकर गोलियां चला रहा था। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी ढिल्लों ने ली है। गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जानकारी देते हुए लिखा कि कॉल न सुनने पर कार्रवाई करनी पड़ी और अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।
गोल्डी ढिल्लों की वायरल पोस्ट

हैरी बॉक्सर के वायरल ऑडियो में कहा गया है कि अब किसी भी डायरेक्टर, प्रोड्यूसर या कलाकार को चेतावनी नहीं दी जाएगी, बल्कि सीधे गोलियां चलाई जाएंगी। उन्होंने धमकी दी कि मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा। सलमान खान के साथ काम करने वाले सभी को मारा जाएगा, चाहे वह छोटा कलाकार हो या बड़ा।
कपिल शर्मा ने फायरिंग की घटना के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि वे डरने वाले नहीं हैं और हिंसा के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया जो समर्थन देने आए। कपिल ने शांति और सुरक्षा के लिए मजबूती से खड़े रहने का संकल्प व्यक्त किया।