वाराणसी
सर्विलांस कैमरे वाले खम्भों पर लगाये गये अनियमित तारों और अवैध विज्ञापन पर नगर आयुक्त सख्त, होगी कार्यवाही
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत नगर निगम सीमान्तर्गत नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर पोलों को स्थापित करते हुये सर्विलांस कैमरे लगाये गये हैं। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा जाॅच में पाया गया कि पूरे नगर क्षेत्र में स्थापित पोलों पर विभिन्न केबिल आपरेटरों, विज्ञापन एजेंसियों द्वारा अवैध रूप से तार बिछानें एवं विज्ञापन किया जा रहा है, जिसके कारण सर्विलांस कैमरे की विजिबिल्टी प्रभावित हो रही है तथा कैमरों के खराब होने की सम्भावना भी बनी हुई है। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा आज विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित केबिल आपरेटरों, विज्ञापन एजेंसिया 5 मई तक अपने तार व विज्ञापन स्वतः हटा लें, अन्यथा कि स्थिति में 6 मई को प्रातःकाल से विशेष अभियान चलाकर केबिल तार आदि को नष्ट कर दिया जायेगा तथा सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही व जुर्माना भी वसूला जायेगा। नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा प्रभारी अधिकारी (विज्ञापन) को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित केबिल आपरेटर व विज्ञापनकर्ताओं को कानूनी नोटिस जारी करें।