Connect with us

गाजीपुर

सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय ने देश को एकसूत्र में पिरोया : संगीता बलवंत

Published

on

जखनिया (गाजीपुर)। भारत रत्न और देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को अलीपुर मंद्रा स्थित माता तेतरा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज से भव्य पदयात्रा निकाली गई। यह पदयात्रा तहसील रोड, उत्तर केबिन, जखनिया बाजार, सब्जी मंडी रोड, दक्षिण केबिन होते हुए सनशाइन स्कूल जखनिया में सभा के रूप में संपन्न हुई।

पदयात्रा में जखनिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता, आमजन तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारे लगाते हुए भाग लिया।

सभा के दौरान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत का स्वागत भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

अपने संबोधन में संगीता बलवंत ने कहा कि, “सरदार पटेल सामान्य किसान परिवार से थे, परंतु उनके साहस, निडरता और दृढ़ निश्चय ने उन्हें ‘लौह पुरुष’ बना दिया। आजादी के बाद जब ब्रिटिश भारत को टुकड़ों में बांटने की साजिश कर रहे थे, तब सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस से 563 रियासतों को भारत में विलय कराकर देश की एकता को अक्षुण्ण रखा।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page