मऊ
समाधान दिवस पर दस प्रार्थना पत्रों में से दो का निस्तारण

मुहम्मदाबाद गोहाना (मऊ)। स्थानीय कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। कोतवाल रविंद्र नाथ राय की अध्यक्षता में कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
फरीदा पत्नी हिसामुद्दीन, निवासी नरौ, ने पारिवारिक विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसे पुलिस ने तुरंत सुलझा दिया। शेष प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग से संबंधित थे, जिन पर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस दौरान तहसील के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस बल में उपनिरीक्षक लाल साहब गौतम, पंकज कुमार, अरुण सिंह, आदर्श दुबे, महिला उपनिरीक्षक माधुरी सागर, प्रतिभा गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Continue Reading