वाराणसी
समाज कार्य विभाग में एक दिवसीय जीवन कौशल कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: समाज कार्य विभाग में एक दिवसीय जीवन कौशल कार्यशाला का आयोजन आज समाज कार्य विभाग के प्रो० राजाराम शास्त्री सभागार में एक दिवसीय जीवन कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रो. एम एम वर्मा, विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, समाज कार्य विभाग ने किया। कार्यशाला की संयोजिका प्रो. निमिषा गुप्ता ने विद्यार्थियों को कार्यशाला के उद्देश्य एवं महत्त्व से परिचित कराते हुये बताया कि यह कार्यशाला आपके जीवन में नये नये कौशल विकास करेगा। उन्होने बताया कि यह कार्यशाला कुल छः सत्रों में आयोजित की गई है, जिसमें अलग अलग कौशल विकास गतिविधिया जैसे हूँ एम आई पत्र लेखन, संचार गतिविधि कौशल, स्व से वार्तालाप तथा चलचित्र ‘Love Your Self’ का प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुये कार्यशाला के माध्यम से अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की बात कही। इसके पश्चात् अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. एम एम वर्मा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि जीवन कौशल द्वारा वे अपने रोजगार के क्षेत्र में विकास कर सकते हैं तथा नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर पायेंगे। साथ ही साथ उन्होने यह भी बताया कि समाज कार्य के कई पुरातन छात्र अनेक राष्ट्रीय / अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों में मैनेजर और अन्य पदों पर कार्य करके विभाग का नाम रोशन किया है। आपको यह तय करना है कि आप अपने आपकों कहाँ देखते हैं। उन्होने यह भी बताया कि वे स्वयं अपने सकारात्मक तथा रचनात्मक परियोजनाओं को संचालित करने हेतु अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते हैं। हमें यह विश्वास है कि यह कार्यशाला आपको बहुत कुछ सीखायेगी और आपके लिये उपयोगी साबित होगी। कार्यशाला के प्रथम एवं द्वितीय सत्र हॅू एम आई एवं टीम वर्क से सीख’ का संचालन सुश्री भारती कुरील ने किया। आपने ने विद्यार्थियों को अपना परिचय देने के दौरान हमें क्या क्या सावधानी करनी चाहिए के विषय में बताया। इस सत्र में सभी विद्यार्थियों ने एक एक कर अपना परिचय दिया और अपने बातों को सबके साथ साझा किया। इसके साथ एक टीम बनाकर गुब्बारों को कम से कम समय में फोड़ने का लक्ष्य दिया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में टीम वर्क के साथ कार्य करने का कौशल समझने और अपने अन्दर विकसित करने का गुण सीखा। कार्यशाला के तृतीय एवं चतुर्थ सत्र पत्र लेखन एवं संचार कौशल गतिविधि का संचालन प्रो भावना वर्मा ने किया। इस सत्र में विद्यार्थियों को समय समय पर अलग अलग प्रकार के प्रार्थना पत्रों, धन्यवाद पत्रों के लिखते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस विषय में विस्तार से समझाया और उसे लिख कर दिखाया। कार्यशाला के पाँचवे एवं छठवें सत्र ‘Love Your Self’ चलचित्र एवं ‘स्व से वार्तालाप का संचालन कार्यशाला की संयोजिका प्रो. निमिषा गुप्ता ने किया। इस सत्र में विद्यार्थियों को स्वयं से वार्तालाप के दौरान सकारात्मक एवं नकारात्मक चिंतन, अपने कौशल, कमियों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। अपने व्यक्तित्व के सकारात्मक पक्षों को सदैव मजबूत करते रहना चाहिए। कार्यशाला का संचालन सुश्री भारती कुरील ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आलोक शुक्ला ने किया। कार्यशाला का संयोजन प्रो निमिषा गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यशाला में आई आर पी एम प्रथम सेमेस्टर के 41 विद्यार्थी शामिल हुये कार्यशाला में समाज कार्य विभाग की प्रो निमिषा गुप्ता, प्रो भावना वर्मा, सुश्री भारती कुरील, डॉ आलोक शुक्ला, डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, रंजन तिवारी एवं शोधार्थी तथा मुन्ना मौर्या, मायाशंकर सिंह, गोविन्द मौर्या एवं सुनील गुप्ता उपस्थित रहें।
