वाराणसी
समस्या नहीं सुलझी तो पार्षद को ही बना लिया बंधक
वाराणसी। क्षेत्र के सरायनंदन खोजवां चुंगी इलाके में कई दिनों से सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहने से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत जब लोगों ने पार्षद और नगर निगम के अधिकारी से किया तो उन्होंने कहा कि, “गंगा प्रदूषण वालों का काम है, वे ही करेंगे”। इसके बाद नाराज लोगों ने बीजेपी पार्षद को ही बंधक बना लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए इस समस्या को जल्द ही सुलझाने की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि, इस वार्ड की बीजेपी पार्षद गीता अशोक सेठ हैं। जनता ने समस्या का समाधान नहीं होने पर पार्षद पति अशोक सेठ को बंधक बना लिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि, सीवर का पानी सड़क पर बहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। पेयजल के साथ भी सीवर का पानी मिल जा रहा है। जिसके कारण लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है और लोगों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इस समस्या को लेकर ना तो अधिकारी और ना ही जनप्रतिनिधि कुछ कर रहे थे। इसलिए हम लोगों ने पार्षद को ही बंधक बना लिया।
हालांकि नगर निगम के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समस्या के निस्तारण का आश्वासन देते हुए पार्षद को मुक्त कराया।