Connect with us

गाजीपुर

सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया सांसद अफजाल अंसारी का जन्मदिन

Published

on

गाजीपुर। मरदह विकास खंड के ग्रामसभा सिगेरा सेवठा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद अफजाल अंसारी का 73वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह कार्यक्रम सपा नेता बबन पांडेय के आवास पर आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता विजय बहादुर यादव और संचालन बबन पांडेय ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा रहे। उन्होंने केक काटकर और वृक्षारोपण कर सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अफजाल अंसारी और उनके परिवार पर झूठे मुकदमे लादकर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है, लेकिन पूरी समाजवादी पार्टी एकजुट होकर इसका सामना कर रही है।

उन्होंने कहा कि समय आने पर जनता लोकतांत्रिक तरीके से ऐसे गलत मनसूबों का करारा जवाब देगी। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं ने सांसद अफजाल अंसारी की लंबी उम्र की कामना करते हुए एकजुट रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समाजवादी नेता शामिल हुए जिनमें समाजसेवी फैयाज अहमद, देवेंद्र पांडेय, जवाहिर मदेशिया, पूर्व प्रधान राघवेंद्र यादव, राजेश गौतम, सुबचन राजभर, तारकेश्वर पांडेय, रामबचन, रमाशंकर सिंह, संतोष जैसवाल, वीरेंद्र प्रधान, मुकेश पांडेय, श्रवण पहलवान, संतोष यादव और संजय सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page