गाजीपुर
सत्यनारायण कथा और सुंदरकांड के साथ डॉ. पांडे दंपत्ति ने मनायी सिल्वर जुबली

वाराणसी/गाजीपुर। वाराणसी के प्रतिष्ठित वेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. इंद्रजीत पांडे और उनकी धर्मपत्नी रिंकी पांडे ने अपनी 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ अपने पैतृक गांव ककराही नारायणपुर, ब्लॉक सैदपुर, तहसील सैदपुर, गाजीपुर में पारंपरिक और पारिवारिक अंदाज़ में धूमधाम से मनाई। यह आयोजन उनके माता-पिता गंगा पांडे और प्रेमा देवी के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत गांव के पवित्र गंगा घाट पर पारंपरिक स्नान से हुई। इसके बाद उनके आवास पर भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया। शाम को सुंदरकांड पाठ के साथ पारिवारिक जन भक्ति भाव में डूबे रहे। इसके पश्चात केक काटकर वर्षगांठ का उल्लास मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. इंद्रजीत पांडे ने कहा कि यह दिन उनके लिए और भी खास है क्योंकि गुरु पूर्णिमा भी है। उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन के मार्गदर्शक डॉ. पी.के. तिवारी को सादर नमन करते हुए कहा कि उनके आशीर्वाद से ही आज वे इस मुकाम पर हैं।

डॉ. इंद्रजीत पांडे दंपत्ति के तीन बच्चे नेहा पांडे, शुभम पांडे और कुंदन पांडे भी इस आयोजन में शामिल रहे। पारिवारिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए डॉ. इंद्रजीत पांडे ने एक भाई को किसान और दूसरे को इलाहाबाद में राज्य विधि अधिकारी बनाकर परिवार का गौरव बढ़ाया है।
समारोह में भाई राजेश पांडे, उनकी पत्नी शशि पांडे, भाई राजकुमार पांडे, उनकी पत्नी कुमकुम पांडे, बहन श्वेता मिश्रा और भांजा राहुल तिवारी का विशेष योगदान रहा। बच्चों में शिवम, ओम, कृष्णा और राम पांडे ने भी आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गांव और परिवार के अन्य सदस्यों में राकेश पांडे, दिनेश पांडे, ललित मोहन पांडे, अच्छे लाल पांडे, अशोक पांडे, बबलू पांडे, शिवम पांडे और गौरी पांडे – ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब लोकप्रिय गायक रवि भारद्वाज ने सुंदरकांड और कथा वाचन कर सभी को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। यह आयोजन सिर्फ शादी की सालगिरह नहीं बल्कि परिवार, संस्कृति और गुरु भक्ति का अद्भुत संगम बन गया।