वाराणसी
सतुआ बाबा गोशाला में 20 नवंबर से शिव महापुराण कथा, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
वाराणसी के डोमरी स्थित सतुआ बाबा गोशाला में 20 नवंबर से शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित इस कथा का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि, इस धार्मिक आयोजन में करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
संजय केशरी, कथा आयोजन समिति के प्रमुख, ने जानकारी दी कि 20 से 26 नवंबर तक चलने वाली इस कथा के लिए 441 बीघे में टेंट लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पांच प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। इसके अलावा, रोड, स्ट्रीट लाइट, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। कथा स्थल के पास ही हेलिपैड का निर्माण भी होगा, साथ ही प्रसाद कक्ष और कथा व्यास का आवास भी तैयार किया जाएगा।
Continue Reading