Connect with us

वाराणसी

सड़क पर थानाध्यक्ष की पिटाई, भीड़ ने सादी वर्दी में पहचानने से किया इनकार

Published

on

ऑटो को टक्कर मारने के बाद भीड़ ने खींचकर मारा, थानाध्यक्ष बोले- “मैं SO हूं,” लेकिन किसी ने नहीं सुनी

वाराणसी के हरहुआ तिराहे पर शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। राजातालाब थाने के थानाध्यक्ष अजीत वर्मा को सादी वर्दी में होने के कारण भीड़ ने पहचानने से इनकार कर दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। यह घटना तब हुई जब उनकी तेज रफ्तार कार ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी।

क्या है पूरा मामला?

राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा अपने परिवार के साथ वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान हरहुआ तिराहे पर भटौली गांव निवासी 55 वर्षीय ऑटो चालक देवी शंकर राय ऑटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगे। थानाध्यक्ष की कार ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और वाहन को भी भारी नुकसान पहुंचा।

घटना के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने थानाध्यक्ष को कार से बाहर खींचकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष बार-बार कहते रहे, “मैं SO हूं,” लेकिन सादी वर्दी में होने की वजह से किसी ने उनकी बात नहीं मानी।

Advertisement

पुलिस फोर्स पहुंची मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई थानों की फोर्स ने स्थिति को संभाला और भीड़ को तितर-बितर किया।

ऑटो चालक की हालत गंभीर

घायल ऑटो चालक को तुरंत दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। ऑटो चालक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे और लापरवाही से यह हादसा हुआ।

दोनों पक्षों ने दी शिकायत, मामले की जांच जारी

Advertisement

थानाध्यक्ष ने भी अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। वहीं, ऑटो चालक के परिजनों ने भी पुलिस को थानाध्यक्ष की लापरवाही को लेकर शिकायत सौंपी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa