वाराणसी
सड़क दुर्घटना में ट्रैफिक होमगार्ड की मौत

वाराणसी के गोइठहां रिंग रोड के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैफिक होमगार्ड की मौत हो गई। घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होमगार्ड को जब ग्रामीणों और राहगीरों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल होमगार्ड को दीन दयाल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान 37 वर्षीय राजू पाठक के रूप में हुई है, जो वाराणसी एसीपी ट्रैफिक अंजनी राय के कार्यालय में तैनात थे और गाजीपुर के सैदपुर क्षेत्र के बिशुनपुरा गाँव के निवासी थे। राजू पाठक रोजाना अपने घर से वाराणसी में ड्यूटी करने आते और फिर ड्यूटी समाप्त कर घर लौटते थे। बुधवार को भी ड्यूटी के बाद घर लौटते वक्त गोइठहां रिंग रोड के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी जान चली गई।
थाना प्रभारी विवेक कुमार पाठक ने बताया कि, डायल 112 पर राहगीरों द्वारा सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल होमगार्ड को अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी कैंट के एसीपी और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है। राजू पाठक अपने पीछे दो बेटे छोड़ गए हैं, जिनकी उम्र 10 और 7 साल है।