चन्दौली
सकलडीहा में एडीएम ने सुनी जनता की फरियाद

सकलडीहा (चंदौली)। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 76 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 6 का निस्तारण किया गया। एडीएम ने सभी राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों को समय से प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।
एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव फरियादियों से रूबरू रहे। इस दौरान एडीएम राजेश कुमार ने फरियादियों के क्रमशः प्रार्थना पत्रों का अवलोकन करते हुए मौके पर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया। अधिकारियों को चेताया कि कोई फरियादी एक ही समस्या को लेकर बार-बार न आये, अन्यथा सम्बन्धित विभाग के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी। इस मौके पर एसडीएम कुंदन राज कपूर, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, सीओ रघुराज, नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमार, बीडीओ विजय कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।