Connect with us

गाजीपुर

‘संविधान से समाधान’ कार्यशाला संपन्न, युवाओं को मिला नेतृत्व का पाठ

Published

on

गाजीपुर। जनपद के बहरियाबाद स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विद्या मंदिर चक फरीद में पूर्ति संस्थान के सौजन्य से “संविधान से समाधान की ओर” एक दिवसीय कार्यशाला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्ति संस्थान के प्रबंधक श्याम नारायण ने की।

इस अवसर पर यूपी यूथ परियोजना लखनऊ के तहत मेंटर व स्पीड संस्था के प्रमुख धनंजय राय समेत विभिन्न विशिष्ट अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में सादात विकास खंड के अकबरपुर, कंचनपुर, शिकारपुर, गहनी, उकराव, आसपुर और चक फरीद ग्राम सभा से सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।

धनंजय राय ने युवाओं को संवैधानिक अधिकारों, कर्तव्यों और उनके जीवन में इसके महत्व पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का सरल व स्पष्ट व्याख्यान करते हुए खेलों के माध्यम से न्याय, समानता और गरिमा जैसे मूल्यों को युवाओं तक पहुँचाया। युवाओं ने इन विचारों को गंभीरता से आत्मसात किया और संविधान के प्रति स्वामित्व की भावना प्रकट की।

Advertisement

थाना बहरियाबाद से कांस्टेबल शिवम यादव और रेनू विश्वकर्मा ने युवाओं को 1090 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन नंबर और संविधान में संशोधित धाराओं की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।

राज कुशवाहा, सुनिधि राव, अजय मौर्या, सबरीन, जगदंबा, वर्षा, सुगंधा, सुप्रिया मौर्या, अमरजीत सहित विभिन्न युवा संगठनों से आए प्रतिभागियों ने कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी दिखाई।

कार्यक्रम में फैसिलिटेटर सरिता भारती, हीरालाल और सहयोगी साथी रीना देवी व मधुमती देवी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का समापन संस्था प्रमुख श्याम नारायण ने सभी अतिथियों और युवाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page