गाजीपुर
“संविधान की मूल संरचना पर प्रहार कर रही है भाजपा” : फसाहत हुसैन

गाजीपुर। जहूराबाद विधानसभा के ताजपुर बाजार में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष गयासुद्दीन के नेतृत्व में किया गया। इस कार्यक्रम में जहूराबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के आम नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं कोऑर्डिनेटर फसाहत हुसैन बाबू ने कहा कि “वर्तमान सरकार संविधान की मूल संरचना पर प्रहार कर रही है। अब समय आ गया है कि भारत का प्रत्येक नागरिक भाजपा के षड्यंत्रों को विफल कर संविधान की रक्षा करे, क्योंकि संविधान केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि हमारे अधिकारों का कवच है।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करने की रणनीति पर कार्य कर रही है। उनका एजेंडा है कि दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को उनके अधिकारों से वंचित किया जाए। लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस लड़ाई के लिए तैयार है और मुझे विश्वास है कि भारत का प्रत्येक जागरूक नागरिक इस संघर्ष में कांग्रेस का साथ देगा।”

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा, “संविधान भारत के हर नागरिक के सम्मान और अधिकारों की रक्षा करता है, परंतु वर्तमान शासन सत्ता इसे बदलने की साजिश रच रही है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजन का दायित्व है कि भाजपा के नापाक इरादों को नाकाम करें।”
पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय ने कहा कि “संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार है।”
एआईसीसी सदस्य रविकांत राय और पीसीसी सदस्य जनक कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि “भाजपा पर्दे के पीछे से बार-बार भारतीय संविधान पर हमला करने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन कुकृत्यों का पर्दाफाश करेंगे। प्रदेश में भ्रष्टाचार, हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं चरम पर हैं, और कांग्रेस कार्यकर्ता इन मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने को तैयार हैं।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रिका सिंह, लाल साहब, हामिद अली, जनार्दन राय, उमाशंकर सिंह, जफरुल्ला अंसारी, ज्ञान प्रकाश सिंह, राम नगीना पांडेय, महबूब निशा, अयूब अंसारी, राजेश गुप्ता, बृजेश सिंह, जीवन लाल कन्नौजिया, राजेश उपाध्याय, देवेंद्र कुमार सिंह, राजेंद्र बिंद, महानंद अकेला, कमलेश्वर शर्मा, विभूति राम, बुलबुल राय, चुलबुल राय, बदरे आलम, हवलदार, शंभु, फुलचंद आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया।