वाराणसी
संभल बवाल के बाद वाराणसी में अलर्ट, ज्ञानवापी और यूपी कॉलेज की विशेष निगरानी
वाराणसी। संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर वाराणसी में शुक्रवार की जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। ज्ञानवापी परिसर सहित शहर की अन्य मस्जिदों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये। नमाजियों को मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर और तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
ज्ञानवापी पर विशेष निगरानी
ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। दंगा निरोधी दस्ते और स्थानीय पुलिस टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने नमाजियों से शांतिपूर्वक नमाज अदा करने की अपील की है।
यूपी कॉलेज में भी सुरक्षा बढ़ाई गई
यूपी कॉलेज में वक्फ बोर्ड से जुड़े विवाद के बाद तनाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए परिसर में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। PAC और स्थानीय पुलिस की टीम कैंपस में मौजूद है। छात्रों के साथ पुलिस प्रशासन ने समन्वय बैठक की, जिसमें कॉलेज प्रशासन ने पुराने नोटिस का जवाब देने और मामले को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का आश्वासन दिया।
प्रशासन अलर्ट मोड पर
शहर से देहात तक संवेदनशील इलाकों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी नजर रखे हुए हैं। पल-पल की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को भेजी जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
संभल की घटना का असर
संभल की घटना के बाद यह पहली जुमे की नमाज है, जिसके चलते वाराणसी सहित अन्य जिलों में सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े हैं। मस्जिदों के बाहर अतिरिक्त बल तैनात कर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की तैयारी की गई है।