अपराध
संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय महिला की मौत
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| लंका थाना क्षेत्र के नुवाव तड़िया इलाके में राजभर बस्ती में रहने वाली सरस्वती देवी 35 वर्षीय की संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की देर रात में मौत हो गई। पति अजित की सूचना पर पहुंचे पिता छोटे लाल भाई विनोद,प्रमोद,प्रदीप बहन मोनी देवी ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे।सूचना पर पहुंचे लंका पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची।परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया,लेकिन मृतिका के पिता भाई बिना आरोपी और उसके सहयोगी बगल में रहने वाले बड़े पिता के बेटे सुनील राजभर की गिरफ्तारी की मांग करने लगें। मृतिका के सबसे छोटे बेटे अभिषेक 8 वर्षीय ने पुलिस और अपने नाना मामा को बताया कि पापा मम्मी को रात में घर के भीतर पेड़ के पास मार रहे थे। जिसके कारण उनकी मौत हो गई। काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपी पति अजित और सुनील की गिरफ्तारी की।इसके बाद शव को पुलिस कब्जे में लिया। तब जाकर परिजन का आक्रोश शांत हुआ।